इंदौर। शहर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक कार हादसे (car accidents) में पिता-पुत्र की मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शहर के समीप पुराने बावलिया श्यादा गांव में सड़क किनारे खुदे पानी और कीचड़ से भरे गड्ढे में कार गिर गई। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि कार में तीन साल के बालक अथर्व और उसके पिता भूपेंद्र सवार थे। ये लोग आधार कार्ड बनवा कर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित कार गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में मासूम बेटे के साथ कार में दम घुटने से पिता की मौत हो गई। डबल चौकी के ग्राम चौबा पिपलिया के भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) पिता कल्याण सिंह सिसौदिया (Kalyan Singh Sisoudia) 29 साल अपने तीन वर्षीय पुत्र अथर्व (Atharva) को लेकर आधार कार्ड (Aadhar Card)केन्द्र पर कार्ड बनवाने अपनी कार से जा रहे थे।
पुराने बावलिया गांव के पास अंधे मोड पर कार अनियंत्रित होकर कर सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे में कीचड़ अधिक होने से कार के कांच, दरवाजे नहीं खुलने से दोनों की मौत हो गई। शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं।