शादी में आये मेहमानों ने पड़ोसी के जेवर चुरा लिये | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। शादी समारोह (Wedding ceremony)में शामिल होने आए पड़ोसी के मेहमानों ने साढ़े चार लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। अन्नापूर्णा पुलिस ने सोमवार को योगेश वीरानी (Yogesh Veerani) निवासी गुरुनानक कॉलोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। 

योगेश ने बताया कि पांच महीने पहले वह परिवार के साथ नए मकान में रहने आया है। पड़ोसी ने उससे कहा कि उसके बेटे की शादी है। चुनाव के कारण उसे धर्मशाला नहीं मिल रही है। इस वजह से पड़ोसी ने मेहमानों को रोकने के लिए अनुमति मांगी। 18 मई को उनके 20 से अधिक मेहमान ग्राउंड फ्लोर के हॉल पर रुके थे। दिन में कुछ महिलाएं कपड़े बदलने के लिए कमरे में चली गई थीं। इस पर बहन ने उन्हें टोक दिया था। सोमवार को मेहमानों के जाने पर बात पता चला कि अलमारी से जेवर (Jewelry) के 14 डिब्बे गायब हैं। उनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए है। 

घटना की जानकरी पड़ोसी को दी तो वह विवाद करने लगा। उसने कहा कि मेहमानों को पूछताछ के लिए बुला लेगा। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है। घर पर रुके मेहमानों की जानकारी निकालकर पूछताछ की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!