ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (Navneet Bhasin) के निर्देशानुसार ग्वालियर (Gwalior) जिले में गंभीर अपराधों के मामलों मे फरार बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान ASP पूर्व अभिजीत रंजन (Abhijit Ranjan) द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया (Ravi Bhadauriya) को गंभीर अपराधों के मामलों मे फरार बदमाशों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया।
ग्वालियर पुलिस की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी हजीरा अलोक परिहार (Alok Parihar) को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ समय पहले श्याम बाबा मंदिर पर भाजयुमो नेता नन्दी तोमर व सोनू पण्डा पर फायरिंग करने वाले बदमाश मान सिंह (Man Singh Sikarwar) को अटल द्वार पुरानी छावनी के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी हजीरा ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर पुलिस ने उक्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मान सिंह पुत्र सुरेश सिंह सिकरवार (Suresh Singh Sikarwar) निवासी चंदनपुरा, बिरला नगर, हजीरा, ग्वालियर बताया। गिरफ्तार बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद किया। उक्त बदमाश श्याम बाबा मंदिर पर भाजयुमो नेता नन्दी तोमर (Nandi Tomar) व उसके साथी सोनू पण्डा पर फायरिंग कर फरार हो गया था।