ENVIRONMENT MANAGEMENT में पीजी डिप्लोमा हेतु आवेदन आमंत्रित

भोपाल। पर्यावरण नियोजन एवं संगठन (EPCO) ने इनवायरन्मेंट मैनेजमेंट (पर्यावरण प्रबंधन) विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स (POST GRADUATE DIPLOMA COURSE IN ENVIRONMENT MANAGEMENT) में प्रवेश के लिये (ADMISSION DATE) 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किये हैं। 

आवेदक का किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। स्नातक उपाधि में सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिये 8 हजार और आरक्षित वर्ग के लिये 6 हजार रुपये कोर्स फीस होगी। आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.epco.in पर उपलब्ध है। इस संबंध में फोन नम्बर 0755-2426765, 2463669 और 2466970 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए एप्को के ई-5 अरेरा कालोनी, पर्यावरण परिसर, भोपाल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!