ग्वालियर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (The Institute of Company Secretaries of India) की ओर से सीएस एक्जीक्यूटिव (CS executives) के लिए 31 मई तक ऑनलाइन पंजीयन (Online registration) किए जा जाएंगे। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इसके लिए वेबसाइट पर इन्फॉर्मेशन ब्रोशर भी जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि प्रतिभागी किस तरह ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।
इसके अलावा एक्जाम को लेकर भी गाइडेंस भी जारी की गई है। इसके लिए अलग से लिंक उपलब्ध कराई गई है। वहीं द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से एक्जाम को लेकर जानकारी दी गई। इसमें आने वाले एक्जाम के बारे में बताया गया है। साथ जिनके एक्जाम सेंटर में बदलाव हुए हैं, उसके बारे में भी बताया गया है। ICSI की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कराए जा सकते हैं
देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट अब विदेशी भाषाएं सीख सकेंगे। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने निर्णय लिया है कि सीए को अलग-अलग भाषाएं सीखनी होंगी। ये निर्णय देश के सभी सीए पर लागू होगा।