भोपाल। चुनावी रोड शो में नगर निगम प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों के बीच बैनर पोस्टर को लेकर खींचतान तो आम है। लेकिन निगम के अतिक्रमण विरोधी अमला और महापौर आलोक शर्मा के बीच हुई गहमा गहमी चर्चा में है। गुरुवार को इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि गत बुधवार को पुराने शहर में भाजपा नेता अमित शाह का रोड शो की तैयारियों के चलते नादरा बस स्टैंड के पास तख्त और पार्टी के बैनर पोस्टर रखे हुए थे। तभी निगम के अपर आयुक्त रणवीर कुमार संबंधित तहसीलदार के साथ निगम का अतिक्रमण विरोधी अमला आकर चुनाव सामग्री को जब्त कर लिया।
तभी महापौर शर्मा वहां आ गए और उन्होंने निगमकर्मियों पर बरस पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि निगमकर्मी कांग्रेस के इशारे पर जब्ती कर रहे हैं, जो गलत है। निगमकर्मियों का तर्क था कि वे निगम आयुक्त के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। आखिर में जब्ती का सामान छोड़कर निगम अमला वहां से चला गया।