भोपाल। आयकर विभाग (INCOME TAX DEPARTMENT) के भोपाल (BHOPAL) जोन में शीर्ष पदों में कई अहम बदलाव हुए हैं। इसके तहत अमित जैन (AMIT JAIN) इस जोन के नए महानिदेशक होंगे।
भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 1985 बैच के अधिकारी जैन के पास भोपाल जोन का अतिरिक्त चार्ज होगा। उनके पास अहमदाबाद का भी चार्ज है। भोपाल में निदेशक (इंवेस्टिगेशन) और 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी पतंजलि झा बेंगलुरु जोन के महानिदेशक (इंवेस्टिगेशन) होंगे। इसी तरह मुख्य आयकर आयुक्त और 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी आरके पालीवाल अब हैदराबाद जोन के महानिदेशक (इंवेस्टिगेशन) होेंगे।
उनके पास आंध्रप्रदेश तेलंगाना के साथ उड़ीसा का भी प्रभार होगा। पतंजलि और पालीवाल का प्रधान आयकर आयुक्त के पद से मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर प्रमोशन हो चुका था। दोनों अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।