बड़वानी। सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम पोखलिया में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक किसान पर 7 लोगों ने हमला कर दिया। उसे तलवारों से काट डाला। पिता को बचाने आए 5 बेटे एवं प्रपौत्र पर भी हमला किया गया। इस हमले में किसान के अलावा उसके 2 बेटों की भी हत्या कर दी गई। जबकि 3 बेटे व प्रपौत्र घायल हैं। उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिलावद थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिलावद से 32 किलोमीटर दूर ग्राम पोखलिया में जमीन विवाद में छोटे भाई बंदरिया पिता भीलू ने अपने छह बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई हरलिया पिता भीलू और उसके 2 बेटों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बड़े भाई सहित दोनों बेटों की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि बीच बचाव के लिए आए मृतक के तीन बेटे और पोता बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टीआई अर्जुन सेमलिया ने बताया सोमवार सुबह 10 बजे हरलिया व उसके दो बेटे रामलाल व चुन्नीलाल खेत पर बखर चलाने गए थे। इस दौरान छोटा भाई बंदरिया अपने छह बेटों मांगीलाल, मंशाराम, अकलेश, कमलेश, सापित, काशीराम के साथ खेत पर आया और जमीन को लेकर विवाद कर मारपीट करने लगा। बंदरिया व उसके बेटों ने लट्ठ, फालिया व तलवार से हमला कर बड़े भाई हरलिया व उनके दो बेटे रामलाल व चुन्नीलाल को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के मामले में 7 लोगों के खिलाफ कायमी की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जानकारी लेने एसडीओपी अंतरसिंग जमरा सिलावद थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
10 साल पहले भी जमीन विवाद पर जा चुके हैं जेल
10 साल पहले छोटे भाई बंदरिया भीलू के लड़के कैलाश के साथ इसी जमीन के विवाद को लेकर हरलिया व उसके परिवार के 7 लोगों के खिलाफ धारा 323, 324 व 341 का मुकदमा कायम हुआ था। तब आरोपियों को तीन महीने की सजा हुई थी।
किसान के 5 बेटे थे, 2 की मौत, 3 घायल
मृतक हरलिया भीलू (62) निवासी खिरनी फल्या ग्राम पोखलिया के पांच बेटे थे। रामलाल, चुन्नीलाल, शोभाराम, दारासिंग, हरसिंग, जिसमें से रामलाल और चुन्नीलाल की मारपीट के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। हरलिया की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। वहीं शोभाराम, दारासिंग, हरसिंग और पोता प्रकाश घायल हैं, जिन्हें बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी फरार हुए
आरोपी बंदरिया भीलू (48) निवासी खिरनी फल्या पोखलिया और उसके छह लड़के मांगीलाल, मंशाराम, अकलेश, कमलेश, सापित, काशीराम फरार हैं।