विद्युत विभाग के 22 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। विद्युत सप्लाई में अनियमितता बरतने के आरोप में विद्युत विभाग (Electricity Department) द्वारा 22 कर्मचारियों (EMPLOYEE) के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसमें 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, 2 को निलंबित एवं 3 की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है। 

कनिष्ठ यंत्री बीके ध्रुवे, सौरभ सिंह भदौरिया, आनंद चौरसिया, संजीव कुमार श्रीवास्तव, गौरव मंडलोई, अंशु कुमार सक्सेना, मुकेश कुमार गुप्ता, एसके गुप्ता, बीपी विश्वकर्मा, लाईन हेल्पर भैया लाल, लाईन मेन कैलाश पाल, लाईन हेल्पर भगवान सिंह बघेल, श्री कृष्ण कुशवाह को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जबकि कनिष्ठ यंत्री हीरा लाल लखोरे, लाईन मेन जगन सिंह कुशवाह को निलंबित किया है और आउट सोर्स कर्मचारी अरविंद सेन, इसद खान एवं रामनिवास कुशवाह की सेवा समाप्त की गई है।  

लोक स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रदर्शन 4 को
ग्वालियर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कर्मचारियों को नियमित वेतनमान, सातवें वेतनमान का लाभ अभी तक नहीं दिया है। इन मांगों को लेकर सोमवार को कर्मचारियों की बैठक हई। कर्मचारी नेता ज्ञानसिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभाग द्वारा न्यायालय तथा शासन के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को पूरा करने 4 जून को मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया जायेगा। यह संकल्प मोतीझील फिल्टरेशन प्लांट और मैकेनिकल सागरताल के कर्मचारियों ने लिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!