जबलपुर। महाकौशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन पाठक और अन्य 2 पदों के दावेदारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके बाद चैम्बर के अध्यक्ष सहित कुल 7 पदों के लिए 9 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में बचे हैं। इसमें चैम्बर अध्यक्ष और मानसेवी मंत्री पद के 2-2 प्रत्याशी हैं। सिविक सेंटर स्थित चैम्बर भवन में 19 मई को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता इनमें से एक-एक योग्य प्रत्याशी को चुनने के लिए मतदान करेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी संतोष जैन ने बताया कि नामांकन वापसी के दूसरे दिन कोषाध्यक्ष पद से रवि वैश्य, सहमंत्री पद से मदनगोपाल अग्रवाल ने भी नामांकन वापस ले लिया। चुनाव मैदान में अब अध्यक्ष पद पर रवि गुप्ता व डीआर जेसवानी और मानसेवी मंत्री पद पर शंकर नागदेव व संजय कुमार जैन के बीच मुकाबला होगा।
जबकि चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चण्डोक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल पटेल, कोषाध्यक्ष युवराज जैन गढ़ावाल और सहमंत्री के दो पदों पर दो प्रत्याशी अखिल मिश्र व अनूप अग्रवाल ही हैं, जिन्हें मतगणना के बाद विजयी घोषित कर दिया जाएगा।