नई दिल्ली। विराट कोहली ने IPL 2019 आइपीएल के इस सीजन में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लियास। बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 35वीं IPL फिफ्टी अपने नाम दर्ज करा ली। उन्होंने चौके के साथ यह 50 पूरी की। उन्होंने कुल 31 बॉल में 50 रन पूरे किए। इससे पहले वो टी 20 अपने 8000 रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
विराट ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन
विराट कोहली ने आइपीएल के 17वें मैच में कोलकाता (KKR) के खिलाफ 17 रन बनाते ही अपने टी 20 करियर में 8000 रन पूरे कर लिए। विराट ने अपने टी 20 करियर के 257वें मैच में इस कामयाबी को हासिल कर लिया। विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत की तरफ से दूसरे जबकि विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना के नाम पर टी 20 क्रिकेट में 8110 रन हैं। रैना ने ये रन 306 मैचों की 290 पारियों में बनाए हैं। उनका औसत 33.10 का है जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है। रैना के नाम पर क्रिकेट के इस प्रारूप में कुल चार शतक और 48 अर्धशतक दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम पर है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले अपने 374 मैचों में कुल 12457 रन बनाए हैं। गेल टी 20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले फिलहाल तो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्रैंडन मैकुलम हैं जिनके नाम पर 370 मैचों में 9922 रन दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर किरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने अब तक 463 मैचों में 9087 रन बनाए हैं। वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिनके नाम पर 345 मैचों में 8701 रन दर्ज हैं। पांचवें नंबर पर वार्नर हैं और उन्होंने अब तक 262 मैचों में 8365 रन बनाए हैं। रैना का नंबर छठा है जबकि विराट सातवें स्थान पर आ गए हैं।