मुरैना। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास रावत की बैठक के दौरान सिंधिया समर्थक एवं दिग्विजय सिंह समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। सारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रिंकू मावई एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज पाल यादव में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ता चला गया कि हाथापाई शुरू हो गई। इससे आहत मनोजपाल यादव बैठक का बहिष्कार कर चले गए। यह बैठक मुरैना की गांधी मेरिज होम में चल रही थी। भाजपा ने मुरैना से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि राम निवास रावत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रमुख सिपहसालार हैं। वो विजयपुर से विधायक थे परंतु 2018 के चुनाव में सबलगढ़ से टिकट चाहते थे। दिग्विजय सिंह के दखल के कारण रामनिवास को विजयपुर से चुनाव लड़ना पड़ा जिसके चलते वो हार गए। सिंधिया ने अब उन्हे लोकसभा का टिकट दिलाया है।