MP NEWS | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी 23 अप्रैल को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। श्री गांधी उस दिन शहडोल में और जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सिहोरा में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ भी श्री गांधी के साथ चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया है कि श्री राहुल गांधी मंगलवार, 23 अप्रैल को अपरान्ह 2.15 बजे शहडोल में और शाम 4.15 बजे जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के सिहोरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 

देश भाजपा-आरएसएस के हमलों का सामना कर रहा है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को केरल में संघ पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि देश भाजपा-आरएसएस के हमलों का सामना कर रहा है और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच विचारधारा की लड़ाई जारी है। उन्होंने कहा कि आप (भाजपा/आरएसएस) हम पर कितने भी हमले करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम प्रेम एवं अहिंसा के जरिए आपको यह बताएंगे कि आप गलत हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!