भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 आतंकवाद पर केंद्रित हो गया है। भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को आतंकवादी करार दिया है एवं ऐलान किया है कि इसका समापन करने के लिए फिर से एक सन्यासी आ गई है।
इस बयान का भी वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में वो कहतीं नजर आ रहीं हैं कि 'अब फिर से ऐसे आतंकी का सामपन करने के लिए। फिर से ऐसे बेरोजगारी को बढ़ाने वालों का समापन करने के लिए एक सन्यासी को खड़ा होना पड़ा है। उमा दीदी ने हराया था 16 वर्षों पहले। 16 वर्षों तक अपना मुंह नहीं उठा पाया था। अब फिर से उठा है तो अब फिर से एक सन्यासी सामने आ गई है जो इसके कर्मों का परिणाम देगी।'
बताया जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने यह बयान सीहोर की सभा में दिया है। वो यहां बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने आईं थीं। उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट पर अपनी कथित प्रताड़ना को मुद्दा बनाया है।