होशंगाबाद। शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में बुधवार सुबह नपा के एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी का शव घर में फांसी पर लटका पाया गया। वह रात करीब ढाई बजे तक मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहा था।
पुलिस के मुताबिक रविशंकर(25) पुत्र ऋषि यादव नपा में दैवेभो था। बुधवार सुबह 8 बजे उसकी मां चाय लेकर उसे जगाने कमरे में गईं, तो उसका शव फांसी पर लटका पाया। उसने कंबल को सीलिंग में लगे कुंदे में बांधकर फांसी लगाई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक उसके दोस्तों से पता चला है कि रात करीब ढाई बजे तक वह घर के बाहर बैठकर मोबाइल पर पबजी गेम खेलता रहा था। इसके बाद वह सोने के लिए कमरे में चला गया था। फिर उसने आत्महत्या कर ली। टीआई कोतवाली आशीष सिंह पवार ने बताया कि आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चला। मामले की जांच की जा रही है।