भाजपा: इंदौर प्रत्याशी की घोषणा | BJP INDORE CANDIDATE

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज जारी लिस्ट में मध्यप्रदेश की इंदौर सीट से अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने यहां से शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय की गुटबाजी के कारण इस सीट पर प्रत्याशी का नाम ही तय नहीं हो पा रहा था। 

शंकर लालवानी को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है लेकिन सुमित्रा महाजन उन्हे पसंद नहीं करतीं थीं। पिछले कुछ समय में शंकर लालवानी से सुमित्रा महाजन को साधने के उपक्रम किए। अब शंकर लालवानी को सुमित्रा महाजन की भी एनओसी मिल गई है। वे इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष रहने के साथ ही शहर भाजपा अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।

भाजपा संगठन की कार्यप्रणाली से भलीभांति परिचित लालवानी पार्षद रहने के साथ ही नगर निगम की जनकार्य समिति के अध्‍यक्ष भी रहे हैं। इंदौर में सिंधी समाज के अनेक संगठनों से वे सक्रिय जुड़े हुए हैं। हालांकि लालवानी को इससे पहले किसी बड़े चुनावी मुकाबले में उतरने का अनुभव नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!