हरपालपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैथोकर में गुरुवार की रात को किसान युवक ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी मृतक ब्रजेन्द्र राजपूत पिता माणिक चंद्र राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी कैथोकर।
इस मामले कि जानकारी तब लगी जब सुबह से काम करने के लिए गांव के लोग अपने खेत पर काम करने के लिए गए तो देखा तो पेड़ पर रस्सी के फंदे पर युवक झूलता हुआ मिला। मृतक किसान युवक की मौत का कारण तो पता नही चला। मृतक अपने खेत पर रोज की तरह शाम को अपने खेत पर काम करने जाता था।
गुरुवार की रात उसने अपने ही खेत पर फांसी का फंदा डालकर फाँसी पर लटक गया लेकिन पुलिस ने अज्ञात कारणों से मौत का मामला दर्ज पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।