संतकबीर नगर। यूपी में थोड़ी देर पहले एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब कलेक्ट्रेट सभागार में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी (SHARAD TRIPATHI MP) ने बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल (RAKESH SINGH BAGHEL MLA) को जूतों से मारना (BJP MP hit the MLA with shoe) शुरू कर दिया। एक-दो नहीं बल्कि सात बार सांसद ने विधायक को जूतों से मारा। जवाब में बीजेपी विधायक ने भी सांसद पर थप्पड़ चला दिए। यह सारा मामला निगरानी समिति की बैठक में हुआ।
इस दौरान बीजेपी प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी इस सभागार में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शिलापट्ट पर नाम न होने को लेकर सांसद और विधायक के बीच कहासुनी शुरू हुई। बात इतनी बढ़ी कि सांसद ने विधायक को जूते से पीट डाला।
इस घटना के बाद कलेक्टर कार्यालय में तनाव की स्थिति बन गई। कलेक्टर ने भारी पुलिस बल बुला लिया ताकि दोनों नेताओं के समर्थक कोई फसाद खड़ा ना कर दें। भाजपा ने मामले को गंभीर बताया है।