प्रधानमंत्री जी,अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था।पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है।कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला।क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 4, 2019
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। मामला अमेठी में इंडो-रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड का है। राहुल गांधी ने अपने बयान में लिखा है कि: अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
पीएम नरेंद्र मोदी ने संडे को उद्घाटन किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। आर्मी की पुरानी इंसास राइफलों को रिप्लेस करने के लिए इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में रूस के साथ मिलकर साढ़े 7 लाख एके-203 राइफलों का निर्माण होगा। एके-203 राइफल, एके-47 का अपग्रेड वर्जन है।