MP NEWS | शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए सरकारी छुट्टियां घोषित

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए शासकीय अवकाशों की घोषणा कर दी है। 18 मार्च 2019 को प्रमोद उप सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश में गर्मी, सर्दी, दशहरा एवं दीपावली की छुट्टियां घोषित की गईं हैं। शेष सभी सरकारी अवकाश भी प्रभावी रहेंगे। 

छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2019 से 16 जून 2019 रहेंगे जबकि शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 01 मई 2019 से 16 जून 2019 तक रहेंगे। विजय दशर्मी का अवकाश 07 अक्टूबर 2019 से 10 अक्टूबर 2019 तक रहेगा। दीपावली की छुट्टी 25-30 अक्टूबर 2019 तय की गई है। शीतकालीन अवकाश 25-28 दिसम्बर 2019 घोषित किए गए हैं। 

शिक्षा सत्र 2019-20 की शुरूआत 1 अप्रैल 2019 से होगी। 10-15 के बीच स्वच्छता योजना, प्रयोगशालाओं की तैयारियां समेत करीब दर्जन भर गतिविधियों के निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त सभी अवकाश मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल एवं सीबीएससी सहित किसी भी बोर्ड द्वारा मध्यप्रदेश में संचालित स्कूलों पर प्रभावी रहेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !