कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी | CONGRESS CANDIDATE 1st LIST

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में कुल 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का नाम शामिल है। 15 प्रत्याशियों की लिस्ट में 09 नाम ऐसे हैं जो 2014 का चुनाव हार चुके हैं। 

कांग्रेस की पहली सूची पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में बड़े नामों पर भरोसा किया गया है। ये वो नाम हैं जिनका प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जनाधार है। कांग्रेस ने पहली सूची में प्रदेश के सभी हिस्सों चाहे वो पश्चिमी हिस्सा हो , पूर्वी हिस्सा हो , मध्य हिस्सा हो या बुंदेलखंड हो हर इलाकों में ये संदेश देने की कोशिश की है वो आगामी लोकसभा चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। इसके साथ ही एसपी-बीएसपी गठबंधन को संकेत देने की कोशिश की है कि वो गठबंधन के लिए अपनी तरफ से कदम उठाने नहीं जा रहे हैं।

पहली लिस्ट में इन्हे मिला टिकट 
  1. रायबरेली से सोनिया गांधी
  2. अमेठी से राहुल गांधी
  3. सहारनपुर से इमरान मसूद,
  4. बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी,
  5. धौरहरा से जितिन प्रसाद,
  6. उन्नाव से श्रीमती अनु टंडन,
  7. फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद,
  8. अकबरपुर से राजाराम पाल,
  9. जालौन(एससी) बृज लाल खबरी,
  10. फैजाबाद से निर्मल खत्री
  11. कुशीनगर से आरपीएन सिंह 
  12. अहमदाबाद वेस्ट (एससी) से राजू परमार
  13. आनंद से भरतसिंह एम सोलंकी
  14. वडो़दरा से प्रशांत पटेल
  15. छोटा उदयपुर(एसटी) से रंजीत मोहनसिंह रठावा


जानकार बताते हैं कि चुनावी लड़ाई में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान से विरोधी दलों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है लेकिन विरोधी खेमे को कुछ फायदा भी होता है कि वो अपने प्रत्याशियों के चयन में बदलाव कर सकती है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो जिन 11 नामों का ऐलान हुआ उनमें से सोनिया गांधी और राहुल गांधी को छोड़कर सभी उम्मीदवार पिछले आम चुनाव 2014 में हार गए थे। कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट रायबरेली और अमेठी को बचाने में कामयाब रही। इसमें अमेठी से राहुल गांधी की जीत के अंतर में कमी आ गई थी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!