ADHYAPAK: 1 सप्ताह में सभी आदेश अपलोड कर दिए जाएंगे: डिप्टी कमिश्नर ने कहा

भोपाल। माध्यमिक शिक्षकों के आदेश के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे अध्यापक आजाद अध्यापक संघ (AZAD ADHYAPAK SANGH) जिला अध्यक्ष संतोष सोनी (PRESIDENT SANTOSH SONI) के नेतृत्व में जिले के आजाद पदाधिकारी एवं अध्यापक उपायुक्त जनजाति कार्यालय जबलपुर पहुंचे। अध्यापकों ने उपायुक्त श्री एस.आर. भारती (Deputy Commissioner SR BHARTI) से मुलाकात कर अवगत कराया कि मंडला जिले में लगभग 1268 अध्यापक कार्यरत हैं जिले के सभी संवर्ग के आदेश जारी कर दिए गए किंतु उपायुक्त कार्यालय जबलपुर से जारी होने वाले अध्यापकों के आदेश कार्यालय द्वारा जारी नहीं किए गए। 

1268 में से मात्र 150 अध्यापकों के आदेश ही अपलोड किए गए। इन 150 अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षक बनाया गया है। शेष बचे 1100 अध्यापकों के आदेश अपलोड आज दिनांक तक नहीं किए गए हैं। जिसके कारण अध्यापक संवर्ग में रोष व्याप्त है। आजाद अध्यापक संघ ने शीघ्र आदेश जारी नहीं होने की दशा में आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही जिस पर उपायुक्त श्री एस आर भारती जी ने आश्वस्त किया कि सभी अध्यापकों के आदेशों में हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। आप 1 सप्ताह का समय दें 1 सप्ताह में सभी आदेश अपलोड कर दिए जाएंगे एवं मंडला जिले के सभी अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षक बना दिया जाएगा। जिससे कि उन्हें भी सातवें वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सकेगा। 

जिलाध्यक्ष संतोष सोनी के नेतृत्व में मुकेश पांडे, सागर पटेल ,दिनेश सिंगरहा, संतोष गायकवाल रामनगर, गौरी शंकर झारिया, सेवन मरकाम, राजेश मरावी ,राजेश रोशन वरकडे, सुंदरलाल कार्तिकेय ,सुभाष यादव ,दुर्गेश खरे, अमित चौरसिया ,संजय तिवारी, राजेश बाजपेई, नरेश नंदा, छत्रपाल आदि अध्यापक शामिल रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !