1.5 लाख कर्मचारियों को लोकसभा वोटिंग से पहले गुडन्यूज मिल जाएगी | MP NEWS

भोपाल। मप्र के पैंसठ हजार मतदान केन्द्रों पर कुशल एवं शांतिपूर्ण चुनाव संम्पन्न कराने वाले मतदान तीन लाख कर्मचारियों में से लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को जिसमें तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी, नियमित, संविदा, स्थाई, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारी एवं सुरक्षा कर्मचारी शामिल हैं विधान सभा चुनाव के पांच माह पश्चात् भी पिछले विधान सभा चुनाव में ड्यूटी करने का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। यदि उन्हें शीध्र भुगतान नहीं कराया गया तो आने वाले लोक सभा चुनाव में काली पट्टी बांधकर चुनावी कार्य करेंगें। 

इस सबंध में आज मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र खोंगल, लघुवेतन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने आज राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कांताराव, एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल से निर्वाचन सदन भोपाल में मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर विधान सभा चुनाव संम्पन्न कराने वाले शासकीय सेवकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, विशेष पुलिस कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियो को शीध्र मानदेय भुगतान कराने हेतु सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश देने का अनुरोध किया तथा अवगत कराया कि चतुर्थ श्रेणी, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिनको पहले से ही अल्प वेतन मिलता है उनके द्वारा अपनी जेब से पैसे खर्च कर कुशलता पूर्वक एवं शांतिपूर्वक चुनाव संम्पन्न कराये है इसलिए शीध्र मानदेय दिलवाये जाने का अनुरोध किया है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी.एल. कांताराव एवं संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने शीध्र मानदेय भुगतान करवाये जाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में अनवर खान, बापू बामने, शकील खान, जगदीश हेमनानी, दिनेश कुशवाह, राजा राम मालवीय, सहित म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस, लघुवेतन कर्मचारी संघ, म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ, तीनों संगठनों के पदाधिकारियों शामिल थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !