आगरा। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी दूसरी बार यूपी के मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार बन गई हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनकी संपत्ति का भी खुलासा हो गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि बॉलीवुड स्टार होने के बावजूद उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में मात्र 66 करोड़ की संपत्ति अर्जित की थी जबकि सांसद बनने के बाद मात्र 5 साल में उनकी संपत्ति 125 करोड़ रुपए हो गईं, यानी लगभग डबल।
हेमा मालिनी द्वारा नामंकन के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार वह 125 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। हेमा मालिनी की स्वअर्जित सम्पत्तियों का कुल मूल्य 1 अरब 1 करोड़, 11 लाख, 95 हजार 300 रुपए है। उनके बैंक खाते में जमा, नकदी और जेवर 13 करोड़ 22 लाख 96 हजार 945 रुपए के हैं।
नामंकन के मुताबिक बीते पांच सालों में उनकी संपत्ति में 34 करोड़ 46 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। हेमा ने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था। उस समय उनकी प्रॉपर्टी 66 करोड़ रुपए थी। अब वह 125 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी की मालकिन है। इस हिसाब से हेमा की प्रॉपर्टी पिछले पांच सालों में दोगुनी हो गई है।
बात करें हेमा के पति धर्मेंद्र सिंह देओल की तो उनकी संपत्ति में 12 करोड़ 30 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। उनके पास दो कारें हैं जिसमें से एक मर्सिडिज है। यह कार उन्होंने साल 2011 में 33 लाख 62 हजार रुपए में खरीदी थी। इसके साथ ही उनके पास एक टोयोटा है जो उन्होंने 2005 में 4.75 रुपए में खरीदी थी।
पति धर्मेंद्र के पास अब भी 7 हजार की कार
धर्मेंद्र के पास अब तक 1965 में खरीदी कार भी है, जिसे उन्होंने मात्र 7 हजार रुपए में खरीदा था। इसके साथ ही उनके पास रेंज रोवर कार और मारुति 800 भी है। निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के मुताबिक, हेमा मालिनी 1 अरब 1 करोड़ 95 लाख नकदी, गहने, फिक्स डिपॉजिट, शेयर्स और कोठी-बंगले की मालकिन हैं।