SR MOHANTY IAS का नियुक्ति विवाद, सुप्रीम कोर्ट का नोटिस | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुधी रंजन मोहंती की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मनोहर दयाल नाम के एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में रिट फाइल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मप्र शासन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि मोहंती सीएम कमलनाथ के नजदीकी नौकरशाह बताए जाते हैं। 

मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव एस आर मोहंती की नियुक्ति को मनोहर दयाल नाम के शख़्स ने चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में उन्होंने कहा है कि एस आर मोहंती के ख़िलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसके बावजूद उन्हें मुख्य सचिव बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

एस आर मोहंती 31 दिसंबर को ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव बनाए गए हैं। वो 1982 बैच के आईएएस अफसर हैं। शिवराज सरकार के दौरान मोहंती लूप लाइन में थे। सरकार बदलते ही इस पद के लिए उनका नाम सबसे पहले आया और वो रेस में सबसे आगे रहे। इससे पहले वो माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष थे। मोहंती आईआईएम अहमदाबाद से पास आउट हैं। वो रिन्यूवल एनर्जी के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!