राशि के अनुसार जानिए अपने बच्चे का SELF CONFIDENCE कैसे बढ़ाये | JYOTISH

NEW DELHI: कुछ ग्रहों की युति के कारण आपके बच्चे में आत्मविश्वास की कमी हो जाती है. कुछ छोटे-छोटे उपायों से आत्मविश्वास को बढ़ाया जा सकता है. बच्चों का आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए, आइए जानते हैं

मेष राशि / ARIES   

मुख्य रूप से इस राशि के बच्चे बहुत चंचल होते हैं इनके पास आत्मविश्वास काफी होता है. इनका आत्मविश्वास तभी गड़बड़ होता है जब ये कोई गलती करते हैं. नियमित रूप से सूर्य का दर्शन और पूजन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होगा माथे पर लाल चंदन का तिलक लगाना भी अच्छा होगा

वृष राशि / TAURUS

इस राशि के बच्चे बड़े गंभीर और मेहनती होते हैं लेकिन परीक्षा के ठीक पहले इनका आत्मविश्वास गड़बड़ होने लगता है.परन्तु अगर इनको सहयोग दिया जाये तो ये समस्या नहीं आती है. भगवान शिव जी का दर्शन करने और दूध का सेवन करने से इनका आत्मविश्वास मजबूत होता है

मिथुन राशि / GEMINI

इस राशि के बच्चे काफी बुद्धिमान होते हैं  पर द्विस्वभाव राशि होने के कारण अक्सर एक साथ कई चीज़ों को जानने की वजह से आत्मविश्वास गड़बड़ हो जाता है नियमित रूप से हरे रंग का प्रयोग करने और सौंफ खाने से इनका आत्मविश्वास अच्छा हो जाता है

मिथुन राशि / GEMINI

इस राशि के बच्चे बहुत संवेदनशील होते हैं छोटी छोटी बातें इनके मन पर बहुत देर तक असर डालती रहती है कभी कभी इनका आत्मविश्वास बहुत अच्छा होता है और कभी कभी बहुत कमजोर भी होता है नियमित रूप से मिश्री खाने से और हनुमान जी की उपासना से इनका आत्मविश्वास अच्छा हो जाता है

सिंह राशि / LEO 

अत्यंत ऊर्जा और और अदभुत साहस से भरे हुये बच्चे होते हैं अगर सही दिशा मिली तो जीवन में उपलब्धियां पाकर ही रहते है इनका आत्मविश्वास अक्सर अतिविश्वास में बदल जाता है. इनको नियमित रूप से सूर्य का दर्शन करना चाहिए और अखरोट खाना चाहिए

कन्या राशि / VIRGO

इस राशि के बच्चे बहुत गंभीर और शांत रहते हैं आम तौर पर खाना खाने और जीवन के मामले में बहुत ज्यादा सोचते विचारते हैं. सामान्यतः आत्मविश्वास की कमी होती है, परन्तु समस्या के समय में आत्मविश्वास आ जाता है. इनको सौंफ जरूर खाना चाहिए साथ ही हल्के नीले रंग का प्रयोग करना चाहिए.

तुला राशि / LIBRA 

इस राशि के बच्चे बहुत चंचल और उदार स्वभाव के होते हैं हर स्थिति में घुल मिल जाते हैं और सब चीज़ों को स्वीकार कर लेते हैं. आत्मविश्वास के चक्कर में अक्सर गड़बड़ियां कर बैठते हैं। इनकी संगति का ध्यान रखना चाहिए और नशे से बचाने का प्रयास करना चाहिए

वृश्चिक राशि / SCORPIO

इस राशि के बच्चे बहुत ज्यादा संवेदनशील और कोमल होते हैं इन बच्चों को छोटी छोटी बातें जल्दी बुरी लगती हैं और वो उनके मन में गाँठ बना सकती है. इनका आत्मविश्वास कमजोर रहता है , ख़ास तौर से जब अपनी बात दूसरे के सामने रखनी हो. नियमित रूप से दूध में डालकर मिसरी का सेवन करें साथ ही शिव जी का दर्शन करें

धनु राशि / SAGITTARIUS- 

इस राशि के बच्चे बहुत बुद्धिमान और उर्जावान होते हैं . परन्तु इनके अन्दर शुरू से अहंकार और क्रोध लबालब भरा हुआ होता है. यहाँ अत्यधिक अतिविश्वास इनको नुक्सान पंहुचा देता है. नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जाप और पीले रंग का प्रयोग लाभकारी होगा

मकर राशि / CAPRICORN

इस राशि के बच्चे आम तौर पर जन्म से भाग्यवान होते हैं अक्सर पढाई और खेल कूद में अच्छे होते हैं , जिसका इनको अहंकार होता है. इनको आत्मविश्वास की कमी केवल संबंधों के मामले में ही हो सकती है. इनको नियमित रूप से सफ़ेद रंग और सुगंध का प्रयोग करना चाहिए.

कुम्भ राशि/ AQUARIUS

कुम्भ राशि के बच्चे बुद्धिमान और दार्शनिक स्वभाव के होते हैं शुरू से लोगों से कुछ अलग करने की चाह होती है इस चक्कर में गड़बड़ियां करते हैं दूसरों के लिए इनका आत्मविश्वास बहुत अच्छा होता है, खुद के लिए कमजोर. इनको अधिक से अधिक मीठी चीजें खानी चाहिए तथा आसमानी रंग का खूब प्रयोग करना चाहिए

मीन राशि / PISCES 

इस राशि के बच्चे बहुआयामी प्रतिभा के धनी होते हैं अक्सर ऐसे बच्चे समाज को दिशा देने वाले बनते हैं, इसलिए इनको समझ पाना आसान नहीं होता. इनके अन्दर आत्मविश्वास होता है और उसका सही प्रयोग करना जानते हैं. अगर कभी आत्मविश्वास की कमी लगे तो केवल हनुमान चालीसा के पाठ से यह समस्या दूर हो जाती है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !