MP NEWS: शिक्षा विभाग में तबादले परीक्षाओं के बाद होंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित हुई विधायक दल की बैठक में स्पष्ट किया गया कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं अध्यापकों के ट्रांसफर परीक्षाओं के बाद किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री कमलना​थ ने विधायकों को दी। बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव के कारण स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। 

विधायकों ने शिकायत की कि अधिकारी विधायकों की नहीं सुन रहे हैं। मनमानी कर रहे हैं। ज्यादातर विधायकों का कहना था कि अगर यही हालात रहे तो लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र में जिताना मुश्किल हो जाएगा। विधायकों ने शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाने का भी मुद्दा उठाया। विधायक आरिफ मसूद का कहना था कि माइनॉरिटी के प्रति एडीजी इंटेलिजेंस के रवैया ठीक नहीं है। बड़वानी के मामले में उनकी बात तक नहीं सुनी गई। अधिकारी विधायकों की बात को गंभीरता से लें।

मुख्यमंत्री ने कुछ मंत्रियों के देरी से आने पर भी नाराजगी व्यक्त की और साफ कहा कि विधायकों की जो भी दिक्कतें हैं उनके साथ बैठकर उनका हल निकाला जाए। आगे इस तरह की स्थिति नहीं बननी चाहिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !