शिवराज से मिलने के बाद कमलनाथ ने राकेश सिंह का बंगला छीन लिया | MP NEWS

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ( CM KAMALNATH ) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को आवंटित सरकारी बंगला छीन लिया है। सांसद राकेश सिंह ( Rakesh Singh ) को आवंटित आवास बी-17, 74 बंगले, भोपाल अब वाणिज्यिक कर मंत्री ( Commercial tax minister ) बृजेंद्र सिंह राठौर ( Brijendra Singh Rathore ) को आवंटित कर दिया गया। इससे पहले महैर के शिवराज सिंह समर्थक भाजपा नेता धीरज पाण्डेय ( Dheeraj Pandey ) कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 

भाजपा शासन में विधानसभा चुनाव से 4 माह पहले यह बंगला राकेश सिंह को आवंटित हुआ था, तब से इसमें रेनोवेशन / RENOVATION का काम चल रहा था। यहां तक बिजली की फिटिंग भी गड़बड़ होने के कारण दो बार बदली गई थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया है। बताया जा रहा है कि आवंटन के बाद पीडब्ल्यूडी ने बंगले के रेनोवेशन पर काम शुरू किया था। तब तक राकेश सिंह इसमें नहीं गए। काम होने के बाद उन्हें पजेशन लेना था, पर उससे पहले ही बंगला राठौर को दे दिया गया। 

इधर, राज्य सरकार ने भाजपा सरकार में मंत्री रहे पारस जैन, नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग व सुरेंद्र पटवा और सुरेंद्रनाथ सिंह समेत 5 लोगों को बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया है। साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि अब दस गुना जुर्माना लगेगा। 

यह सही परंपरा नहीं: RAKESH SINGH

राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी कमलनाथ को बतौर सांसद ही मप्र में बंगला दे रखा था। दलों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सकारात्मकता बनी रहनी चाहिए थी। मेरे आवास के मामले में कांग्रेस ने राजनीतिक सौहार्द खत्म कर दिया। बिना सूचना के आवंटन निरस्त कर दिया। ये परंपराएं सही नहीं है। 

BJP ने SCINDIA को आवास आवंटित तक नहीं किया था

बता दें कि भाजपा की शिवराज सिंह सरकार ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उस समय भी आवाज आवंटित नहीं किया था जबकि उन्हे चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बना दिया गया था और भोपाल में उनका कार्यालय होना अनिवार्य हो गया था। उन्होंने निजी स्थानों से अपना वाररूम संचालित किया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!