आज वोटिंग कराई तो अगली बार नहीं आ पाएगी मोदी सरकार | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। प्राइवेट न्यूज चैनल एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे पर यदि भरोसा करें और इनकी सर्वे दिनांक को वोटिंग दिनांक मान लें तो भारत में ना तो एनडीए की सरकार बनेगी और ना ही यूपीए की लेकिन महागठबंधन की कृपा से यूपीए के साथ एक नई सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री कौन होगा यह कहना असंभव है परंतु राहुल गांधी नहीं होंगे, यह तय है। सर्वे का ग्राफ बताता है कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार खतरे में है, एनडीए सिर्फ 233 सीटें मिलीं हैं जबकि यूपीए 167 सीटों पर जीत हासिल करने की स्थिति में है। अन्य पार्टियां 143 सीटों पर जीतने की स्थिति में आ गईं हैं। 

यूपी: बीजेपी को सिर्फ 24 सीटें
सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को मिलने वाली सीटों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। यहां बीजेपी महज 24 सीटें ही जीतती दिख रही है। वहीं बीजेपी की सहयोगी अपना दल को मात्र 1 सीट ही मिल सकती है। कांग्रेस को इस बार प्रदेश में 4 सीटें मिलने के आसार हैं। वहीं सबसे अधिक फायदा इस बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को होता दिखाई दे रहा है, जिन्हें 51 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि अब हालात बदल जाएंगे क्योंकि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का महासचिव बनाकर आधा-आधा उत्तरप्रदेश का प्रभार बांट दिया है। 

बिहार: नीतीश के आने से एनडीए को फायदा होगा
बिहार में स्थिति इसके उलट है। नीतीश कुमार के साथ में आने से बीजेपी की स्थिति काफी बेहतर नजर आ रही है। सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए को 35 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जिसमें से बीजेपी को अकेले 15 सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरी तरफ महागठबंधन की झोली में महज 5 सीटें ही जाती दिख रही हैं। महागठबंधन में आरजेडी को 4 तथा कांग्रेस को 1 सीट पर जीत हासिल होती दिखाई दे रही हैं। 

महाराष्ट्र: बीजेपी-शिवसेना की लड़ाई में यूपीए को फायदा होगा
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच दरार का नुकसान एनडीए को उठाना पड़ सकता है। सर्वे के अनुसार यहां पर एनडीए को 16 लोकसभा सीटें ही मिलेंगी, जबकि यूपीए इस बार जोरदार वापसी करते हुए 28 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। बता दें कि 2014 के चुनावों में 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में से एनडीए ने 41 सीटों पर परचम लहराया था। इसमें से बीजेपी ने 23 तथा सहयोगी शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

गुजरात: घर में मोदी को नहीं खतरा 
बात अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात की करें तो यहां भी एनडीए को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 24 पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि 2 सीटें कांग्रेस की झोली में जाती दिखाई दे रही हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां सभी की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

मध्य प्रदेश: बीजेपी की स्थिति बेहतर 
इसी तरह मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के उलट बीजेपी के लिए लोकसभा चुनावों में स्थिति बेहतर नजर आ रही है। यहां लोकसभा की 29 सीटों में से 23 पर बीजेपी कब्जा जमा सकती है, जबकि 6 सीटें कांग्रेस के पास जा सकती हैं। 

पश्चिम बंगाल ममता का जादू
इसी तरह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू फिर से चल सकता है, जहां तृणमूल कांग्रेस कुल 42 में से 34 सीटें जीत सकती है, वहीं एनडीए को सूबे में 7 सीटें मिल सकती हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एनडीए को 5 जबकि यूपीए को 6 पर जीत मिलती दिखाई दे रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!