MANDSAUR: प्रहलाद बंधवार हत्याकांड की CBI जांच की मांग | MP NEWS

भोपाल। एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। मंदसौर पुलिस ने दावा किया है कि उसने हत्या का आरोपी पकड़ लिया है। हत्यारा मनीष बैरागी है। पुलिस का यह भी दावा है कि मनीष बैरागी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। मौका ए वारदात से मनीष की बुलेट मोटर साइकिल भी मिली थी परंतु शिवराज सिंह ने इस मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। 

न्यूज ऐजेंसी से बात करते हुए एक्स सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने यह क्या बदल दिया है। इंदौर और मंदसौर के बाद अब बड़वानी में भी भाजपा नेता की हत्या हो गई। अपराधी अब खुलेआम हत्यासएं कर रहे हैं। कानून और व्यवस्था ढह गई है। 

Former MP CM SS Chouhan: Congress used to talk of change but what change is this? Murders have started here, there was one in Indore, then in Mandsaur where a BJP leader was killed, another BJP leader killed in Barwani. Criminals are fearless today. Law&order completely collapsed

एक्स सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार इसे हल्के में ले रही है जबकि इन हत्याओं के पीछे एक बड़ी साजिश है। मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या के पीछे बड़ी साजिश है। मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करता हूं। यदि मप्र में भाजपा नेताओं की हत्याएं बंद नहीं हुईं तो हम सड़कों पर उतर आएंगे। 
Former MP CM SS Chouhan: Govt is taking this lightly. There seems to be a larger conspiracy behind this (BJP leader killed in Mandsaur). I demand a CBI inquiry. BJP leader was killed in Barwani, I warn the govt that they stop such incidents otherwise BJP will come out on streets.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !