भारत उत्तर-दक्षिणी राज्य और ये असंतुलन | EDITORIAL by Rakesh Dubey

NEWS ROOM
नई दिल्ली। १ जनवरी २०१९ को अर्थात नये साल के पहले दिन हमारे देश भारत में ६९९४४ शिशुओं का जन्म हुआ है। यूनिसेफ के अनुमान के मुताबिक, उस दिन दुनिया भर में पैदा हुए बच्चों में अकेले १८ प्रतिशत नवजात भारत में जन्मे हैं। मौजूदा दर के हिसाब से भारत जनसंख्या वृद्धि के मामले में २०२४ तक चीन को पीछे छोड़ देगा। मात्र २७ वर्ष की माध्य [एवरेज ] आयु वाला हमारा देश भारत अभी दुनिया का सबसे युवा देश है। युवा आबादी की यह बढ़त आगामी दशकों में भी जारी रहेगी। लेकिन एक अन्य रिपोर्ट देश में बढ़ते आयु असंतुलन की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। यह रिपोर्ट बैंकर्स ने तैयार की है। 

इस रिपोर्ट के निष्कर्ष बताते हैं कि अपेक्षाकृत समृद्ध दक्षिणी राज्यों में उम्रदराज आबादी का औसत बढ़ रहा है, तो उत्तर भारतीय राज्यों में युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। ऐसे में आय असमानता में बढ़त और उत्तर भारत से दक्षिण की ओर पलायन तेज होना स्वाभाविक है। उम्रदराज आबादी (६५ वर्ष और इससे ऊपर) के बढ़ने से जहां बचत, श्रमबल एवं मुनाफे में कमी होने की आशंकाएं हैं, वहीं इससे निवेश दर में गिरावट होने की भी चिंता है। 

यह भी अनुमान लगया जा रहा है कि वृद्धावस्था पेंशन एवं स्वास्थ्य खर्चों के बढ़ने से इन राज्यों पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा। आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तथा कर्नाटक आने वाले इस दौर में इन समस्याओं का सामना कर रहे होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तथा बिहार जैसे राज्यों के सामने बड़ी युवा आबादी के लिए शिक्षा एवं रोजगार जैसे मसलों से निपटने की चुनौती से दो-दो हाथ कर रहे होगें। 

इन राज्यों से पलायन की मौजूदा चिंता भविष्य का विषय होगी| इस स्थिति में औद्योगिकीकरण तथा रोजगार सृजन जैसे अहम मुद्दों पर व्यापक कार्य-योजना के साथ आगे बढ़ना होगा| जनगणना के आंकड़ों को देखें, तो १९९१ में भारत में प्रति १०० कामगारों पर निर्भर लोगों की संख्या १९३ थी, जो २००१ में बढ़कर २२३ हो गयी. शिक्षा और रोजगार की बढ़ती चुनौतियां इसे बेहद गंभीर स्तर पर पहुंचा चुकी है या पहुँच रही हैं। आर्थिक गतिविधियों का केंद्र समझे जानेवाले दक्षिणी राज्यों में आबादी के बड़े हिस्से का उम्रदराज होने के रुझान के संदर्भ में भारत की चिंता बढ़ती विशालकाय आबादी से अधिक असमान आयु में वृद्धि तथा भौगोलिक स्तर पर जनसंख्या की विषमता है। 

भारत देश के अपेक्षाकृत गरीब राज्यों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और बढ़ते पलायन रोकने के प्रयास में एक चुनौती गहराते सामाजिक तनाव की भी होगी। सदी के मध्य में जब भारत दुनिया का सबसे बड़ी आबादी का देश बन चुका होगा, तो करीब ३० करोड़ की उम्रदराज आबादी के लिए भी नये सिरे से इंतजाम करने होंगे। वित्त आयोगों के गठन तथा चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन से जुड़ी समस्याओं के साथ देश को कई ऐसी अदृश्य चुनौतियों के लिए भी तैयार रहना होगा। आबादी से जुड़े मसलो के सिर्फ आर्थिक पहलु ही नहीं होते, उनके सामाजिक और सांस्कृतिक पहलू भी होते हैं। इस बाबत अगर समय रहते प्रयास शुरू कर दिये जायें, तो भविष्य की कई मुश्किलों का सामना करने में सहूलियत होगी।
देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!