वंदे मातरम: CM KAMAL NATH ने कहा, हर महीने होगा और शान से होगा | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 14 साल से हर महीने के पहले कार्यदिवस पर 'वंदे मातरम' का गायन किया जा रहा था परंतु साल 2019 के पहले दिन 1 जनवरी को इसका आयोजन नहीं हुआ। इसे लेकर कमलनाथ सरकार पर चौतरफा हमले हुए। अमित शाह ने तो सीधे राहुल गांधी पर ही निशाना साध डाला। अंतत: सीएम कमलनाथ ने मंत्रालय में हर महीने के पहले कार्यदिवस पर 'वंदे मातरम' का ऐलान कर दिया है। 

न्यूज ऐजेंसी एएनआई से जारी बयान में सीएम कमलनाथ ने कहा है कि At 10:45 am on first working day of every month,police band will play the tune. At 10:45 am on first working day of every month, police band will play the tunes that encourage patriotic feelings during their march from Shaurya Samarak to Vallabh Bhawan in Bhopal.On arrival at the Bhawan, National Anthem&Vande Mataram will be sung. 

सीएम कमलनाथ के अनुसार हर महीने के पहले कार्यदिवस के दिन सुबह 10:45 मिनट पर इसका आयोजन शुरू होगा। पुलिस बैंड शौर्य स्मारक से मार्च करता हुआ आएगा और वल्लभ भवन में वंदे मातरम का गायन होगा। इससे पहले दलील दी गई थी कि वल्लभ भवन में कुल 3000 कर्मचारी हैं लेकिन वंदे मातरम में 300 भी नहीं आते, इसलिए बंद कर दिया गया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !