BSNL PREPAID PLAN 269: ये है गणतंत्र दिवस ऑफर, पूरे भारत के लिए

Bhopal Samachar
सार्वजनिक क्षेत्र की टेलिकाम कंपनी बीएसएनएल ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिया है। कंपनी ने 70वें गणतंत्र दिवस पर छह दिनों यानी 26 से 31 जनवरी तक के प्रमोशनल स्कीम के तहत कॉम्बो एसटीवी 269 प्लान लांच किया है।

इस प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2600 मिनट का टॉकटाइम, 2.6 जीबी डाटा प्रतिदिन और 260 एसएमएस मिलेगा। यह ऑफर बीएसएनएल द्वारा अपने मोबाइल उपभोक्ताओं को 70वें गणतंत्र दिवस की सौगात है। बीएसएनएल का 269 रुपये का यह कॉम्बो प्लान देशभर के सभी सर्किल में उपलब्ध है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएनएल ने अपने 99 रुपये के प्लान में बदलाव किया था जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलती है। 99 रुपये के प्लान की वैधता 26 दिनों से घटाकर 24 दिन कर दी गयी है। इसके साथ ही बीएसएनएल 899 रुपये का भी एक नया प्लान ग्रहकों के लिए लाया है। इस नये प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी कंपनी दे रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!