INDORE: जीतू पटवारी भाजपा ने हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था, फिर भी जीते | MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी राउ सीट से चुनाव जीत गए हैं। बता दें कि भाजपा ने पटवारी को हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था। उनके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे। इसमें 'पार्टी गई तेल लेने' को भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने टॉप ट्रेडिंग में ला लिया था। काला पीपल से पटवारी के साथी कुणाल चौधरी भी जीत गए हैं। 

देश भर की मीडिया की नजर में थे पटवारी
जीतू पटवारी की सीट मध्यप्रदेश की उन चुनिंदा सीटों में शुमार थी जिस पर देश भर की नजर थी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP election 2018 result और Madhya Pradesh election result 2018) के नतीजों पर अब भी सारे देश की नजर है। क्लीयर मेंडेड आता नजर नहीं आ रहा है परंतु कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी नजर आ रही है। सरकार गठबंधन से ही बनेगी। 

पांचों राज्यों के चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में इस बार सभी दलों ने कई अहम नेताओं को उम्मीदवार बनाया है। बुधनी से अरुण यादव को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने उतारा था परंतु वो शिवराज सिंह को तनाव देने में सफल नहीं हा पाए। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !