नए नोटों की फैमिली में आ रहा है एक और नया सदस्य | BUSINESS NEWS

नई दिल्ली। भारत में इन दिनों नई तरह की मुद्रा प्रचलन में आ रही है। नोटबंदी के बाद 500 एवं 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए। इसके बाद भारतीय मुद्रा परिवार के सभी सदस्यों का नया अवतार सामने आ रहा है। अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 10, 50, 100 और 200 रुपए के नए नोट जारी कर चुका है। 

बस एक 20 रुपए का नोट शेष रह गया था। अब वह भी नए रूप में आपके सामने आने वाला है। बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा। यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा। पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे। मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है। मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!