नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले से विचलित हुए अमित शाह | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अपनी पार्टी का प्रचारक बताया। शाह ने कहा कि उनके भाषणों में सिर्फ मोदी का जिक्र रहता है। मुझे भ्रम है कि वे अपनी पार्टी का का प्रचार कर रहे हैं या हमारा ?

अमित शाह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं है। उन्हें हर चीज में मुद्दा बनाना होता है। उनके लिए देश की भुखमरी मुद्दा नहीं, महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण मुद्दा नहीं, देश के गरीबों के घर पर बिजली पहुंचाना मुद्दा नहीं। आप उनके भाषण सुनिए। मैंने एक-दो बार एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में बैठकर राहुल के एक-दो भाषण सुने। वे मोदी-मोदी-मोदी करते रहते हैं। उनका पूरा भाषण मोदी पर रहता है। मुझे भ्रम हो गया कि ये मेरी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं या अपना।''

55 साल तक कुछ क्यों नहीं किया- शाह

अमित शाह ने कहा, "उन्हें बताना चाहिए कि वे सरकार में आकर क्या करेंगे। 55 साल तक उन्होंने क्या किया? जो अभी करने के लिए कह रहे हैं वो अब तक क्यों नहीं किया।''