सबको पता है कमलनाथ की चक्की कैसा पीसती है: NARENDRA MODI

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमलनाथ को नामदार का दरबारी बताते हुए कहा कि वे जो बोलते हैं, वे नामदार की बातें होती हैं। कमलनाथ दशकों से चार पीढ़ियों की सेवा करते आ रहे हैं वे उनके राजदरबारी हैं। उनके मुंह से निकली हुई हर एक बात ऊपर से आती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मंदसौर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि आजकल कमलनाथ बंद कमरे में बैठकर जाति-समुदाय को भड़काने का काम कर रहे हैं। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। इस तुष्टिकरण की राजनीति से देश और प्रदेश को बचाना है। कमलनाथ कहते हैं कि उनकी चक्की बड़ी देर से चलती है, लेकिन पीसती बड़ा बारीक है। लेकिन यह सबको पता है कि कैसा पीसती है? 

सिख विरोधी दंगे इसका जीता-जागता सबूत हैं। कमलनाथ जब केंद्र में मंत्री थे तो किसानों के चावल को कितना बारीक पीसा था, यह भी सबको पता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनवाया, तो कांग्रेस के लोगों को पेट में दर्द हो रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!