विशाल मेधा असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त | MP NEWS

Rishwat, bhopalsamachar.com
भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने एक छापामार कार्रवाई के दौरान वाणिज्यिक कर के सहायक आयुक्त विशाल मेधा (VISHAL MEDHA ASSISTANT COMMISSIONER SALES TAX DEPARTMENT) को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सहायक आयुक्त ने एक पेट्रोल पंप संचालक से यह राशि मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक कर विभाग में सहायक आयुक्त विशाल मेधा के पास सीहोर निवासी दीपक कोरी का टैक्स सेटलमेंट का एक प्रकरण लंबित था। कोरी का आष्टा में पेट्रोल पंप है जिसकी ऑडिट रिपोर्ट को स्वीकृत करके टैक्स का निर्धारण होना था। विशाल मेधा ने इसके लिए दीपक से दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। यह राशि किश्तों में देने की बात तय हुई थी।

दीपक कोरी ने रिश्वत की मांग किए जाने पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की थी। सहायक आयुक्त को रंगेहाथों गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को उसे 50 हजार रुपए की एक किश्त देने की बात हुई। पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त पुलिस तय समय पर सहायक आयुक्त मेधा के ऑफिस में पहुंची और रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !