कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ: प्रत्याशियों से वचन पत्र भरवाएंगे | EMPLOYEE NEWS

NEWS ROOM
भोपाल (प्रेस रिलीज)। मध्यप्रदेश कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ द्वारा अनेकों बार कम्प्यूटर आॅपरेटरों के हितार्थ शासन तथा सभी प्रकार के नेताओं को अनेकों बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा आज दिनांक तक हम कम्प्यूटर आॅपरेटरों के हितों को अनदेखा किया गया है। इससे मध्यप्रदेश शासन के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में दैनिक वेतन भोगी, अस्थाई, आउट सोर्स, संविदा, लोकल संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर बहुत ही क्षुब्ध हैं एवं अपने सुरक्षित भविष्य के लेकर चिंतित हैं। 

अपने कम्प्यूटर आॅपरेटर साथियों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु मध्यप्रदेश कम्प्यूटर आॅपरेटर महासंघ द्वारा इस विधानसभा चुनाव 2018 में सभी पार्टियों के अभ्यर्थियों से जो भी वोट मांगने घर-घर जायेंगे उनसे महासंघ द्वारा तैयार किया गया वचन पत्र भरवाया जावेगा उसके बाद ही उनकी बात सुनी जावेगी ताकि चुनाव के बाद सत्ताधारी पार्टी ये ना भूल पाये कि हमने कुछ वचन दिये है। 

मध्यप्रदेश में विभिन्न शासकीय/स्वशासकीय संस्था में दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 9600, अस्थाई कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 7000, आउट सोर्स कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 25000, संविदा कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 5500 लोकल संविदा 1500, मस्टर रोल पर कार्यरत कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 4900 महिला बाल विकास में मौखिक रूप से रखे गए कम्प्यूटर आॅपरेटर लगभग 12000 इस प्रकार कुल कम्प्यूटर आॅपरेटरों की संख्या 65500 कम्प्यूटर आॅपरेटर अपनी-अपनी सहभागिता डिजिटल इंडिया को साकार बनाने में जुटे हुए हैं। इन कम्प्यूटर आॅपरेटरों के कार्य करने से इनका परिवार का पालन-पोषण हो रहा है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!