DATIA: भाजपा-कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं सपाक्स के लोग, प्रत्याशी ने नाम वापस लिया | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सीट दतिया से सपाक्स के प्रत्याशी महेश कुमार गुप्ता ने नाम वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव में सपाक्स पार्टी नाम की कोई चीज ही नहीं है। सपाक्स के लोग भाजपा और कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। हालात यह थे कि नामांकन फार्म दाखिले के समय सपाक्स के 5 लोग भी साथ में नहीं थे। 

नाम वापसी के बाद क्या कहा महेश कुमार गुप्ता ने
सपाक्स के लोग भाजपा ओर कांग्रेस में मिले हुए हैं। 
मैने किसी टिकट के लिए चक्कर नहीं लगाए। 
सपाक्स के पदाधिकारी मुझसे आवेदन लेने आए थे। 
सपाक्स के कार्यालय से मुझे भोपाल बुलाया गया था। 
मैने हरिओम गुप्ता जी से कहा था कि मुझे टिकट नहीं चाहिए, किसी और को दे दो। 

दतिया से टिकट मिलन के बाद पर्चा भरवाने कोई नहीं आया। 
हीरालाल त्रिवेदी जी, ने टिकट देने के बाद एक फोन तक नहीं किया। 
टिकट थमाने के बाद मुझे अकेला छोड़ दिया गया था। 
पार्टी ने प्रचार सामग्री तक नहीं दी। 
मैने भी हीरालाल त्रिवेदी जी को कुछ नहीं बताया। तनाव में आ गया था इसलिए नाम वापस ले लिया। 
मैं कर्मचारी नेता हूं, चुनावी राजनीति नहीं करना। 
कलेक्टर कार्यालय में अकाउंटेंट पद से रिटायर हुआ हूं, सपाक्स और कर्मचारियों के लिए काम करता रहूंगा। 

महिपाल सिंह तौमर जिलाध्यक्ष सपाक्स से बात करने की कोशिश की गई परंतु बात नहीं हो सकी। शाम 5 से 6 बजे तक उनका फोन कवरेज से बाहर था। पराग श्रीवास्तव ने बताया कि तौमर ने इस्तीफा दे दिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!