Carlos Ghosn Chairman Nissan Motors गिरफ्तार, धोखाधड़ी का आरोप

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। AUTO MOBILE की दुनिया में जाना माना नाम निशान मोटर्स के चेयरमैन कार्लो घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। कंपनी के चेयरमैन पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है। कहा जाता है कि INTERNATIONAL CAR MARKET में कार्लो की धाक जमी हुई है। वो निशान के अलावा फ्रांस में रेनो कंपनी के भी हेड हैं। 

जापान की अखबार आशी के हवाले से खबर है कि कार्लो ने कंपनी के वितीय दस्तावेजों के साथ हेराफेरी की है। जापानी अखबार के मुताबिक कार्लो ने कंपनी को बिना बताए टोक्यो में अपने लिए वकील हायर कर लिया है। हालांकि निशान के प्रवक्ता से इस बाबत जब सवाल किया गया तो उन्होंने किसी व्यक्तिगत के उपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

निशान मोटर्स के अलावा कार्लो फ्रांस में रेनो के भी हेड हैं। आपको बता दें कि कार्लों की इस खबर के बाद कंपनी में शेयर में 6.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कार्लो की पकड़ अंतराष्ट्रीय कार बाजार के अधिकारियों में बहुत तगड़ी है। आपको बता दें कि कार्लो में पिछले साल ही निशान मोटर्स के सीईओ का पद छोड़ दिया था। हालांकि चेयरमैन के तौर पर वो अभी भी बने हुए हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!