BALAGHAT: कृषि मंत्री बिसेन की बेटी पायल का पेट्रोल पंप सील | MP NEWS

बालाघाट। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी पायल पारधी का पेट्रोल पंप एसटीएफ की टीम ने सील कर दिया है। शिकायत मिली थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में जा रही गाड़ियों में पेट्रोल पंप पर फ्री में तेल भरा जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि बालाघाट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान जनसभा में शामिल होने के लिए आए कार्यकर्ताओं के बाइक में पर्ची के आधार पर पेट्रोल भराया जा रहा था। जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने एफएसटी को कर दी। शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार अपनी टीम के साथ वारासिवनी रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जांच के दौरान शिकायत सही पाया गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया। 

तहसीलदार ने यह भी बताया कि अवैध रूप से आवंटित पेट्रोल को अधिक व्यय मानते हुए प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप मध्य प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बड़ी बेटी पायल पारधी के नाम से संचालित हो रहा था।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!