MPTET 2018: फिर बढ़ा दी तारीख, परीक्षा है या कोर्ट केस

भोपाल। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भी अब 'टपरा' सा हो गया है। इसके कोई नियम और सिद्धांत ही नहीं बचे। मध्यप्रदेश शासन स्‍कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विकास विभाग के अंतर्गत आयोजित कराई जा रहीं उच्च माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 एवं माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई। हालात 'तारीख पर तारीख' वाले हो गए हैं। 

बता दें कि उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के लिए आवेदन प्रारंभ करने की तारीख 11 सितम्बर है। इसी प्रकार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के लिए आवेदन करने की तारीख 28 सितम्बर है। उम्मीदवार 5 साल से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और जिन्हे आवेदन करना था कर चुके हैं। सवाल यह है कि क्यों बार बार तारीख बढ़ाई जा रही है। 

आवेदन शुल्क वापसी हेतु आवेदन करें
मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी में जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक, सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक एवं लेखापाल के पदों हेतु भर्ती परीक्षा -2018 के निरस्त किए जाने के कारण आवेदन शुल्क वापसी हेतु आवेदन करें। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !