DEO ने आधे से ज्यादा अध्यापकों के एरियर्स दबा रखे हैं, हनुमानजी को ज्ञापन | ADHYAPAK SAMACHAR

Bhopal Samachar
नरसिंहपुर। शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग में आधे से ज्यादा अध्यापकों को छठवें वेतनमान के निर्धारण के फलस्वरूप मिलने वाले एरियर्स राशि का भुगतान प्राप्त हो चुका है वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में कार्यरत अध्यापकों को इस राशि के भुगतान से वंचित रखने का कुकृत्य और प्रशासनिक और वित्तीय हीलाहवाली संकुल प्राचार्य डीडीओ विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की मिलीभगत से चल रहा है। इन अध्यापकों के एरियर्स राशि के लाखों रुपयों को जिले के शिक्षा अधिकारी भुगतान के तहत दबा के रखे हैं।

जिससे बड़ी संख्या में अध्यापक संवर्ग का मानसिक आर्थिक और मनोवैज्ञानिक शोषण खुलेआम हो रहा है ।शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के महंगाई भत्ता क्रमोन्नति के फलस्वरूप मिलने वाले एरियर्स और छठा वेतनमान के बनने वाले एरियर्स राशि के लंबित भुगतान की 6 महीने से आस लगाए बैठे अध्यापकों द्वारा बार-बार निवेदन आवेदन और कार्यालयों के चक्कर लगाने से निराश होकर समीपस्थ हनुमान मंदिर में जाकर अवशेष राशि के भुगतान के लिए उच्चाधिकारियों को सद्बुद्धि देने की मांग के साथ मांग पत्र समर्पित किया और जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से दीपावली की पूर्व वेतन भुगतान और समस्त प्रकार के एरियर्स राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई। 

हनुमान मंदिर में जाकर मांग पत्र समर्पित करने वाले अध्यापकों में डोभी सूरवारी सहित अन्य संकुलों के बड़ी संख्या में आक्रोशित और शोषित अध्यापकों की मौजूदगी रही इन सभी ने एक स्वर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि विगत 30 अगस्त को राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल द्वारा लिखे गए जिला कलेक्टर को शिक्षा की समस्याओं के निदान कराने वाले बाबत पत्र और उस पत्र को शिक्षा की समस्याओं के साथ समाधान ऑनलाइन में रखे जाने के बावजूद शिक्षक और अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण ना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डीडीओ विकास खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी ने नाकारा हो गए हैं कि वह राज्य मंत्री और जिला कलेक्टर के द्वारा निकाले गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। 

इसमें यह भी शामिल था कि जब तक राशि का भुगतान नहीं होता है तब तक संकुल प्राचार्य डीडीओ और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन आहरण ना किया जाए परंतु इन सब के बावजूद भी अपना वेतन भुगतान करा लिया जिला प्रशासन के पत्रों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!