AMIT SHAH का विरोध कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ता गिरफ्तार | POLITICAL NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विरोध में आज करणी सेना के लोगों ने शहर के बापट चौराहे पर विरोध जताया। इस दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की। इस वजह से कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश प्रवक्ता कुंवर पंकज सिंह चौहान ने बताया कि राजपूत समाज सवर्ण समाज के आक्रोश से डरी पुलिस प्रशासन ने संगठन के कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

इनमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम, संभागीय अध्यक्ष समरेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह रिंकू, इंदौर शहर अध्यक्ष दरबार सिंह बुन्देला, जिला अध्यक्ष मान सिंह राजावत व अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया। 

करणी सेना और सर्वण समाज के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। क्षत्रिय महासभा के पंकज सिंह चौहान ने कहा कि, सर्वण समाज की मांग है कि एट्रोसिटी एक्ट में संवैधानिक बदलाव किए जाएं और देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!