YOGI के कारण UP में MODI की लोकप्रियता घटी | INDIA TODAY PSE SURVEY

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। जिस उत्तरप्रदेश में मोदी की सभाओं के कारण भाजपा को बंपर जीत मिली उसी उत्तरप्रदेश में लोग अब पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज हैं। उनकी लोकप्रियता घट रही है। यह 7 राज्यों के मुकाबले सबसे कम है। मात्र 48 प्रतिशत लोगों ने मोदी को फिर से पीएम बनाने के पक्ष में वोट किया। 28 प्रतिशत लोगों ने मोदी से नाराजगी जाहिर की और 37 प्रतिशत लोग योगी आदित्यनाथ से नाराज थे। यह सर्वे इंडिया टु़डे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया की ओर से कराए गया जिसे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) नाम दिया गया है। 

किन राज्यों में मोदी को कितना प्रतिशत
मध्य प्रदेश में अगले प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें 56 फीसदी लोगों का समर्थन मिला था। जबकि सीएम शिवराज सिंह का यहां भारी विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार खतरे में है परंतु 59 प्रतिशत लोग मोदी को पीएम बनते देखना चाहते हैं, राजस्थान में गारंटी दी जा रही है कि वसुंधरा राजे सरकार वापस नहीं आएगी लेकिन 57 प्रतिशत लोगों ने मोदी को चुना। कर्नाटक में मोदी को 55 फीसदी मत हासिल हुए थे। अब तक 7 राज्यों से सर्वे के जरिए रुझान आ चुके हैं।

राहुल गांधी तो रेस में ही नहीं हैं
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई-इंडिया पीएसई सर्वे उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में लिए गए टेलीफोन साक्षात्कारों पर आधारित है। उत्तर प्रदेश के लिए सर्वे में कुल 30,400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ये सर्वे 15 सितंबर से 19 सितंबर के बीच किया गया। सर्वे में मोदी के इतर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की जनता ने अगले प्रधानमंत्री पद के लिए 22 फीसदी मत दिया है। जबकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस मामले में 7 फीसदी और मायावती को 9 फीसदी मत हासिल हुए हैं।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!