MP में चुनावी शंखनाद के लिये RAHUL GANDHI ने चाय समोसे से ली एनर्जी | MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचे हैं। राहुल यहां पर रोड शो कर रहे हैं। रोड शो शुरू हो गया है, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी है। रोड शो के बाद राहुल गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम है। इस बीच राहुल गांधी रास्ते में चाय पीते हुए भी नजर आए। उन्होंने भोपाल की एक मशहूर दुकान पर रुककर चाय के साथ समोसा भी खाया। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार भोपाल पहुंचे हैं। वे लालघाटी से रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल भेल के दशहरा मैदान पर पहुंचेंगे.  ये रोड शो करीब 13 किलोमीटर लंबा होगा। 

राहुल गांधी का रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर लालघाटी वीआईपी गेस्ट हाउस, रॉयल मार्केट, सदर मंजिल, मोती मस्जिद क्रॉसिंग, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोषनपुरा चौराहा, न्यूमार्केट, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज होते हुए भेल दशहरा मैदान पर जाकर खत्म होगा। राहुल गांधी दशहरा मैदान में प्रदेश, जिले, ब्लॉक, वार्ड स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।राहुल अपनी बात कहने के साथ-साथ पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बात भी सुनेंगे। 

संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 15 हजार पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा राहुल गांधी की रैली में लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना है। राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए भीड़ के लिए जिले के नेताओं को टारगेट दिए गए हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदार अपना दम दिखाने के लिए अपने समर्थकों को रैली में लाने का प्रयास करेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !