वित्त मंत्री के बंगले के बाहर कर्मचारियों ने जमाया डेरा | BHOPAL EMPLOYEE NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर वित्त मंत्री जयंत मलैया के घर के बाहर डेरा जमा लिया। संगठन अपनी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है। मांगे नही मानी जाने से नाराज कर्मचारी मलैया के घर के बाहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र रखकर धरने पर बैठ गए। साथ ही कर्मचारियों ने अपने गले में भी महात्मा गांधी की तस्वीर को लटका लिया प्रांताध्यक्ष मनोज वाजपेयी का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती करो या मरो नारे के साथ उनका शांतिपूर्ण आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

वेतन निर्धारण घोटाले को लेकर किया पुतला दहन
भोपाल। बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया गया कि उनकी 5 वे वेतनमान की विसंगति को शासन द्वारा दूर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णय के क्रियान्वयन में सामान्य प्रशासन विभाग एवं वित्त विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा स्वीकृत वेतनमानों का निर्धारण संबंधी जारी आदेशों का पालन न करते हुए समस्त संभागीय कोष एवं लेखा शाखाओं द्वारा विवेकानुसार अनुमानित मनगढत व्याख्या कर 5 वे वेतनमान की शासन द्वारा दूर की गई 

विसंगति को दरकिनार कर इसे इन्होने 6 वे वेतनमान में परिवर्तित कर दिया मात्र ग्रेड पे देकर दूर की गई विसंगती का लाभ दर्शाया गया इससे कर्मचारियों को उनके पद अनुरुप वेतन न मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर पुतला दहन भी किया।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !