MP NEWS: अध्यापक संवर्ग को प्रोफाइल पंजीकरण के लिए समझाइश

भोपाल। राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश जनजाति एवं अनुसूचित-जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम-2018 के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग की जनजातीय कार्य विभाग में नियुक्ति के संबंध में निर्देश प्रसारित किये गये हैं। जनजातीय कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति की प्रक्रिया में ऑनलाइन शिक्षक प्रोफाइल पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। अभी तक अध्यापक संवर्ग के लगभग 25 हजार 735 शिक्षकों द्वारा पंजीकरण की कार्यवाही की गई है। शेष अध्यापक संवर्ग को समझाइश दी गई है कि वह 15 सितम्बर तक अपना प्रोफाइल पंजीकरण करवायें।

म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गैर कृषि आजीविका ''प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एस.वी.ई.पी)'' गतिविधि के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों की तुलना में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिये गत दिवस विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल.एम. बेलवाल एवं उनकी टीम को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण प्रारंभिक उद्यमिता को प्रोत्साहन एवं सहायता हेतु स्व-सहायता समूह से जुड़े परिवारों को लघु उद्यमिता के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएँ जाते हैं। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को देश के अन्य राज्यों की तुलना में आजीविका गतिविधियों के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिये गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार प्राप्त हुए थे। आजीविका मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीब, अतिगरीब श्रेणी के परिवारों को संगठित कर 25.66 लाख परिवारों को दो लाख 24 हजार समूहों से जोड़कर सामाजिक विकास के लिये कार्य किए जा रहे है।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !