स्वतंत्रता दिवस समारोह: कौन कहां ध्वजारोहण करेगा, ये रही लिस्ट | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 15 अगस्त को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित किये जा रहे स्वतंत्रता दिवस के राज्य-स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। जिला मुख्यालयों पर मंत्रि-परिषद के सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष ध्वजारोहण करने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर, वन, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन, जल संसाधन, जनसंपर्क एवं  संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे शहडोल में ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता छिन्दवाड़ा, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस बुरहानपुर, खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन, खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, प्रवासी भारतीय मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा, पशुपालन, जेल, पर्यावरण तथा मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री रामपाल सिंह सीहोर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह इंदौर, गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह श्योपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार),  स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी शाजापुर, नर्मदा घाटी विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन, जनजातीय कार्य,  अनुसूचित जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य भिण्ड, चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन उमरिया, संस्कृति, पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा देवास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री संजय सत्येन्द्र पाठक कटनी, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव छतरपुर, सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग झाबुआ, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, श्रम (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन और आयुष कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर में ध्वजारोहण करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष गुना, अशोकनगर, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, धार, अलीराजपुर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, टीकमगढ़, सिवनी, मण्डला, डिण्डोरी, अनूपपुर, सिंगरौली और सीधी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !